ट्रेलर ट्रक और कंटेनर ट्रक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत,केबिन में फंसे कंडक्टर ड्राइवर,कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

कौशाम्बी,

ट्रेलर ट्रक और कंटेनर ट्रक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत,केबिन में फंसे कंडक्टर ड्राइवर,कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कंटेनर ट्रक और ट्रेलर ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत मैं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद कंटेनर में ही ड्राइवर और कंडक्टर फंस गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के चलते घंटों NH2 हाइवे पर जाम लगा रहा।

घटना कोखराज थाना के सामने की है,जहा कानपुर की तरफ से आ रही कंटेनर गाड़ी का अचानक टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर प्रयागराज की तरफ से आ रही ट्रेलर गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भीषण टक्कर में कंटेनर में रहे ड्राइवर और कंडक्टर केबिन में ही फंस गए। मौजूद रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कंडक्टर और ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला।

सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। nh2 हाइवे पर हुए हादसे के चलते घंटो जाम लगा रहा है। जिससे राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor