कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में भाजपा,सपा को छोड़कर बसपा,कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित अन्य प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद भरवारी में संपन्न हुए मतगणना के परिणाम के बाद भाजपा और सपा को छोड़कर बसपा,कांग्रेस,आम आदमी पार्टी सहित अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है।इन सभी प्रतौशियो ने सम्पूर्ण मत का दस प्रतिशत मत भी हासिल नहीं किया।जिसके फलस्वरूप बसपा,कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित सभी निर्दलीय प्रत्याशी की जमानत राशि जब्त हो गई है।
नगर पालिका परिषद भरवारी में चुनाव परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर भाजपा की प्रत्याशी कविता पासी ने 16805 मत पाकर 6676 मतों से सपा प्रत्याशी सुनीता सरोज को शिकस्त दी है।वही सुनीता सरोज को 10129 मत से ही संतोष करना पड़ा।वही बसपा की अर्चना गौतम को 2981 मत मिले है,कांग्रेस प्रत्याशी को 2004 मत,आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को मात्र 513 मत ही मिले।
गौर किया जाए तो भाजपा से निष्कासित लाल चंद्र फौजी की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडा और 3423 मत पाकर तीसरे नंबर पर रही,वही बसपा प्रत्याशी अर्चना गौतम 2981 मत पाकर चौथे स्थान पर रही लेकिन यह सब अपनी जमानत नही बचा पाई।वही भाजपा से निष्कासित राम नाथ की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी और 2474 मतों पाकर पांचवे नंबर पर रही।इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया चौधरी 2004 मत पाकर छठे नंबर पर आई।इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला देवी 1021, छेदनी 724,आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अंजू देवी मात्र 513 मत ही पा सकी और नौवे नंबर पर रह गई।इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी शोभा देवी 439,रेशमा देवी 439 और राधा देवी को 362 मत मिले।
भाजपा सपा प्रत्याशियो के अलावा इन सभी प्रत्याशियो की जमानत राशि जब्त हो गई है।