कौशाम्बी,
देखिए कहा मिला निमंत्रण खाने गए अधेड़ का पेड़ से लटका हुआ शव, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस,
यूपी के कौशबी जिले में अधेड़ का शव कटहल के पेड़ से लटकता हुआ मिलने से सनसनी मच गई,मृतक सोमवार की शाम घर से रिश्तेदारी में निमंत्रण जाने को कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा,जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उसका शव पिपरी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास कटहल के पेड़ से लटका हुआ मिला ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है जहा थाना क्षेत्र के चायल कस्बे के वार्ड नंबर 4 अंबेडकर नगर निवासी गुलाब सिंह (50) पुत्र राम प्रताप सिंह गांव कस्बे में मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।प्रतिदिन की तरह वह अपना काम खत्म कर जल्दी घर आ गए और परिवार के सदस्य से पास के गांव में निमंत्रण जाने की बात कह कर घर से निकल गए।
निमंत्रण से मंगलवार की दोपहर तक वापस न आने पर परिजन गुलाब को खोजने निकले,तो अचानक गांव के बाहर खेत में कटहल के पेड़ में एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ दिखा। परिजनों के मुताबिक, पास से देखने पर शव गुलाब सिंह का निकाला। परिवार के मुखिया की मौत से परिजनों में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिजनों के अनुसार गांव में गुलाब का किसी से कोई विवाद नहीं था फिर कोई हत्या क्यो करेगा, थाना प्रभारी पिपरी श्रवण सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है,तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।