कौशाम्बी,
PTI के पत्रकार के पिता के निधन की सूचना पर उनके घर पहुंचकर सिराथू MLA पल्लवी पटेल ने व्यक्त की शोक संवेदना,
यूपी के कौशाम्बी जिले से PTI के पत्रकार ओमनीश तिवारी के पिता राज प्रकाश तिवारी की 29 अप्रैल को प्रयागराज में इलाज के दौरान बीमारी से निधन हो गया था।पत्रकार के पिता के निधन की सूचना पर गुरुवार को सिराथू से सपा MLA पल्लवी पटेल ओमनिश तिवारी के घर पहुंची और शॉल संवेदना व्यक्त की।इस दौरान सपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।









