कौशाम्बी,
पत्रकार के भाई का अचानक हुआ निधन,परिजनो एवम पत्रकारों में शोक की लहर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के एक दैनिक अखबार के जिला पत्रकार अरुण जायसवाल के छोटे भाई मनीष जायसवाल का गुरुवार की दोपहर में अचानक तबियत खराब हो गई,जिसे अस्पताल ले जाया गया,जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,मनीष जायसवाल के निधन से परिजनों एवम पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।
सराय अकिल कस्बे के रहने वाले अरुण जायसवाल पुत्र स्वर्गीय सुरेश जायसवाल के छोटे भाई मनीष जायसवाल को सुबह एक उल्टी हुई जिसके बाद वह ORS का घोल पीकर लेट गए,लेकिन वह जब दोपहर तक नही उठे तो परिजनों ने जगाया,लेकिन वह नही उठे,जिसके बाद परिजन उन्हे अस्पताल ले गए जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मनीष जायसवाल के निधन से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।








