कौशाम्बी,
फिर जल गया रेलवे क्रॉसिंग के पास वाला ट्रांसफार्मर,3 दिन पहले बदला गया था ट्रांसफार्मर,केशव नगर वार्ड के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर नया बाजार पानी टंकी चमन्धा, भटपुरवा का ट्रांसफार्मर फिर जल गया, जोकि अभी बीते 4 दिन पहले जल गया था और 3 दिन पहले ही बदला गया था।
रेलवे क्रॉसिंग भरवारी के समीप लगा हुआ ट्रांसफार्मर आज फिर 4 दिन बाद दोबारा से जल गया है, शुक्रवार सुबह 5:00 बजे से यहां की बिजली कट गई, जबकि शुक्रवार को शाम 4:00 बजे फिर से जब बिजली आपूर्ति आरंभ हुई तभी ट्रांसफार्मर जल गया, केशव नगर पानी टंकी के नागरिक को ना ही बिजली मिल पा रही है और ना ही पानी मिल पा रहा है। जिससे वार्ड नंबर 20 केशव नगर के जनता में भारी आक्रोश है ।








