कौशाम्बी,
कन्या पाठशाला की जमीन पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कब्जा कर किया था अवैध निर्माण,प्रशासन ने जेसीबी लगाकर गिराया,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नेवादा ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा पूर्व में कन्या पाठशाला की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया गया था,ग्रामीणों की शिकायत पर तिल्हापुर गांव स्थित सरकारी कन्या पाठशाला की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बने मकान पर चार जेसीबी के साथ पहुंचे प्रशासन ने अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया।मकान की ध्वस्तीकरण से गांव में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
नेवादा ब्लॉक के तिलहापुर में तहसीलदार चायल संतोष कुमार, नायब तहसीलदार मोबीन अहमद, राजस्व टीम व पुलिस पीएसी बल की मौजूदगी में दिवंगत हो चुके पूर्व ब्लाक प्रमुख नेवादा स्व. हिमांशुधर सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने सरकारी जमीन पर मकान निर्मित कराकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था,जिसे प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है।