कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे क्रासिंग का रेलवे इंजीनियरों की टीम,SDM और ईओ ने किया निरीक्षण,200 दिन तक चलेगा RUB का काम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले भीषण जाम से लोगो को अब बहुत जल्द राहत मिल जायेगी,रेलवे विभाग द्वारा भरवारी रेलवे क्रासिंग पर बहुत जल्द रेल अंडर पास ब्रिज (RUB) का निर्माण शुरू होने जा रहा है,इसके लिए मंगलवार को रेलवे विभाग के इंजीनियर अनूप पांडेय एवम अन्य के साथ एसडीएम चायल राहुल देव भट्ट और ईओ भरवारी शैलेंद्र मिश्रा ने निरीक्षण किया है।
एसडीएम राहुल देव भट्ट ने बताया कि शासन के निर्देश एवम विभागीय प्रक्रिया के तहत रेलवे क्रासिंग पर RUB का निर्माण किया जाना है,जिसके लिए विभाग ने एनओसी की मांग की है,एनओसी देने से पूर्व निरीक्षण किया गया है।उन्होंने बताया कि रेलवे क्रासिंग के दोनो तरफ तीन मार्गो पर पड़ने वाले 75 मीटर की दूरी तक वाले मकान इससे प्रभावित होंगे,यही नहीं लगभग 200 दिनों की इस प्रक्रिया में रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।हमारे यहां से को भी कागजात मांगे गए है उन्हे शासन जल्द से जल्द प्रेषित कर दिया जाएगा।








