कौशाम्बी,
रामलीला मैदान भरवारी में आयोजित हुआ 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,अध्यक्षा,ईओ सहित सैकड़ों लोगो ने किया योग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के रामलीला मैदान में 9वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया,रामलीला मैदान में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्षा कविता पासी एवम अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
नगर पालिका परिषद भरवारी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए MLC के पी श्रीवास्तव ने लोगो को योग की महत्ता बताई।उन्होंने कहा कि सरकार की एक उपलब्धि यह भी है जो योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है।
योग प्रशिक्षक पूर्व सैनिक कृष्ण दत्त ओझा ने लोगो को योग के बारे में बताया और योग का अभ्यास कराया,उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर को निरोग रखता है,योग से ही सभी रोगो से निजात मिल सकती है।इस दौरान सैकड़ो लोगों ने योग प्रशिक्षक के निर्देशन में योगाभ्यास किया।अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुजुर्ग, महिला,पुरुष और बच्चो ने उत्साहपूर्वक योग किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्षा कविता पासी,एडवोकेट आशीष कुमार,लल्लू प्रसाद,ज्योति गुप्ता,नगर पालिका के सभी कर्मचारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।








