कौशाम्बी,
नए स्वास्थ्य उपकेंद्र की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने सीएमओ को सौंपा मांगपत्र,
फत्तेपुर बेला और नारा में बनाया जाए स्वास्थ्य उपकेंद्र…अजय सोनी
समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं कौशाम्बी जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने गुरुवार को सीएमओ डॉ सुष्पेंद्र को ग्राम नारा एवं ग्राम फत्तेपुर (बेला) में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण को लेकर एक मांगपत्र सौंपा। सौंपे गए मांगपत्र में उक्त दोनों गांवो में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने की मांग की।
गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र से मुलाकात कर सिराथू ब्लॉक के गांव नारा एवं गांव फत्तेपुर (बेला) में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण के लिए मांग की। अजय सोनी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशांबी को बताया कि सिराथू ब्लॉक के दक्षिणी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता है।
इसी के साथ अजय सोनी ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए मेरे द्वारा पूर्व में भी आवाज उठाई गई थी। पूर्व सीएमओ डॉ के सी रॉय को भी मांगपत्र सौंपा था,साथ ही पूर्व वर्ष में भी एक मांगपत्र दिया गया था, परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।उन्होंने कहा कि इस बार पुन: मांगपत्र दिया जा रहा है, मांगपत्र स्वीकार करते हुए सीएमओ ने मांगपत्र को संज्ञान लेने एवं शासन तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर रामेश्वर यादव, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।








