कौशाम्बी,
कौशाम्बी में खेत मे मुगलकालीन अरबी में लिखे चाँदी के सिक्के मिलने से हड़कंप,ग्रामीण लेकर भागे सिक्के,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बच्चों को चांदी के सिक्के खेत में खेलने के दौरान मिले। सिक्कों पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है। लिखावट से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सिक्के मुगलकालीन के हो सकते हैं। सिक्के मिलने की सूचना पर नायब तहसीलदार अंकिता पाठक मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं।
सिराथू तहसील क्षेत्र के अथसराय गांव में शुक्रवार शाम को लगभग 5 बजे कुछ बच्चे इंद्रपाल के खेत में खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चे को अरबी में लिखा हुआ एक सिक्का मिला। खेल रहे दूसरे बच्चों ने भी सिक्का ढूंढना शुरू किया तो उन्हें भी सिक्के मिले। चांदी के सिक्के मिलने की बात बच्चों के पिता से होते हुए पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते खेत पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों में चर्चा है कि काफी मात्रा में सिक्के मिले हैं। इन सिक्कों पर अरबी में कुछ लिखा हुआ है। लेकिन लिखावट साफ नहीं होने से कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है।
हालांकि यह बता पाना मुश्किल है कि सिक्के किस सदी के हैं। लेकिन कुछ लोग अरबी में लिखा होने से अनुमान लगा रहे हैं कि ये सिक्के मुगलकालीन के हो सकते है तो कुछ लोग उससे भी पुराना बता रहे हैं। सिक्के मिलने की सूचना पर सिराथू नायब तहसीलदार अंकिता पाठक अपने कर्मचारियों के साथ गांव पहुंची। काफी प्रयास करने के बाद गांव के एक बच्चे से एक सिक्का मिला है। फिलहाल नायब तहसीलदार अंकिता पाठक ने सिक्कों के पड़ताल के लिए पर्यटन विभाग को सूचना दी है। मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार अंकिता पाठक ने कैमरे के सामने इस मामले पर अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है,तो वही ग्रामीण भी कैमरे पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।