कुत्ते के काटने से युवक की मौत,परिजनों में कोहराम

कौशाम्बी

सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार ग्राम सभा के मजरा मेडी पुर निवासी कमलेश कुमार उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय धुम्मन को 6 मार्च को पागल कुत्ते ने काट लिया था जिसकी बीती शाम मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि कमलेश को स्थानीय अस्पताल में कुत्ता काटने का टीका लगवाया गया था किंतु उसकी हालत गंभीर होने लगी जिसे परिजनों ने सर्वप्रथम स्वरूप रानी अस्पताल में एडमिट करावाया। वहां से डॉक्टरों ने मरीज को कालवन, फिर इसके बाद बेली अस्पताल रिफर किया गया। बेली अस्पताल वालों ने भी स्वरूपरानी रिफर कर दिया था। बेचारा गरीब इस भागा दौड़ में ठीक न हो सका। जिसे परिजन घर लाये। बीती शाम उसकी तड़प तड़प कर घर में मौत हो गई ।मृतक के 7 बच्चे हैं, जिनमे 3 पुत्र और 4 पुत्रियां है ।जिनमे अभी सबसे छोटा बच्चा मात्र 20 दिन का है।सूचना पर अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor