कुएं में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी,दो थानों के बॉर्डर के मामले में फंसा पेंच

कौशाम्बी,

कुएं में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी,दो थानों के बॉर्डर के मामले में फंसा पेंच,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कुएं में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी मच गाय,दो थाने के बॉर्डर की पुलिस में पेंच फैंस गया और रात भर पंचायत चली लेकिन निर्णय नहीं हो सका, रात भर चली पंचायत में मृतक के परिजन परेशान रहे,लेकिन मानवीय संवेदना भूल गई पुलिस और शव सारी रात पड़ा रहा।

मामला कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर टिकरी गांव का है जहा देर रात एक अधेड़ युवक का शव ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कड़ा धाम कोतवाली पुलिस,दो थाने के बॉर्डर की लड़ाई में सारी रात से परेशान रहे मृतक के परिजन और रिश्तेदार। कड़ा धाम पुलिस के जवान रात भर बैठे रहे,जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले का संज्ञान नही लिया,वही शव को वही छोड़कर सिपाही वापस चले गए।जिसको लेकर लोगो में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

बताया जा रहा है कि अधेड़ पिछले तीन दिनों से गायब था,जिसका देर शाम कुएं में शव मिला है,मृतक के परिजन हत्या कर शव को कुएं में फेंके जाने की आशंका जता रहे है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor