उत्तर प्रदेश,
जन-प्रतिनिधियों से समन्वय एवं संवाद स्थापित कर जन शिकायतों का समाधान करें अधिकारी-ब्रजेश पाठक,
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नगर निगम लखनऊ के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लखनऊ वासियो को जलभराव, गन्दगी, टूटी सड़कों, गड्ढों और जर्जर तारों का सामना न करना पड़े, इसके लिए निगम के विकास कार्यों को युद्धस्तर पर निष्पादित किया जाये और शहर के नाले-नालियों की समुचित सफाई करायी जाये जिससे बरसात में जलभराव की समस्या न हो। शहर में कूड़ा उठान और साफ-सफाई नियमित करायी जाय, जिससे लोगों को गन्दगी का सामना न करना पड़े।
डिप्टी सीएम ने आज अपने कार्यालय कक्ष में लखनऊ वासियों की समस्याओं को लेकर नगर निगम के लखनऊ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नगर आयुक्त लखनऊ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों को जरूरी सुविधाएं मिले इसके लिए विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर कराएं। उन्हांेने कहा कि बरसात में जलभराव, टूटी सड़कों, गड्ढों व स्ट्रीट लाईट की खराबी के चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी होती हैं, साथ ही दुर्घटनाओं का शिकार भी होना पड़ता है। इससे जन-धन दोनों का नुकसान होता है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बरसात में जल-जमाव एवं गन्दगी से संक्रामक रोगांे व मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है, लोगों को इससे बचाने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। जल-जमाव वाले क्षेत्रो,ं नाले-नालियों में एन्टी लार्वा का छिड़काव एवं रिहायसी इलाको में नियमित फागिंग करायी जाय। जहाँ आवश्यक हो वहां चूना व ब्लीचिंग पावडर का भी प्रयोग किया जाय।
उन्होंने जल निगम के आधिकारियों को निर्देशित किया कि सीवर व वाटर सप्लाई पाइप बिछाने के लिए खोदी गयी सड़कांे को तत्काल ठीक करें। सड़कों का मानक के अनुरूप पुनर्निर्माण कराये। सीवर से संम्बन्धित जो भी कार्य चल रहे हैंं शीघ्र पूरा करायें। जल भराव वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पम्प लगाकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। शहर के सभी पम्पिंग स्टेशनों को क्रियाशील रखें।
उन्होंने निगम अधिकारियों को जन-प्रतिधियों से समन्वय बनाकर कार्य करने तथा उनके सुझावों पर अमल करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, जन-प्रतिनिधियों के सम्पर्क में रहे और उनसे संवाद स्थापित कर जनता की समस्याओं का तत्काल सामाधान करें। उन्होंने कहा कि बरसात व आंधी-तुफान में पेड़ांे के गिरने से भी जन-धन की हानि हो जाती तथा यातायात भी बाधित होता है। ऐसी घटनाओं का तत्काल संज्ञान लिया जाये।
डिप्टी सीएम ने बैठक में आये कैन्ट क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों तथा विभिन्न वार्डाेें के पार्षदों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को सुना तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने प्रमुख रूप से बाबूगंज, गीतापल्ली, ओमनगर, कुंजबिहारी वार्ड, गुरुनानक नगर वार्ड, चित्रगुप्त वार्ड, रामजीलाल वार्ड इत्यादि में सीवर कार्य पूर्ण न होनेे, नालों में गंदा पानी आने, नालियों के टूटे होने आदि की शिकायतों व समस्याओं को सुनकर इन क्षेत्रों में गन्दगी, जलभराव दूर करने के लिए त्वरित प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये।
बैठक में नगर आयुक्त लखनऊ इन्द्रजीत सिंह सहित नगर निगम लखनऊ, जल निगम (नगरीय) के अधिकारी व विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित थे।