कौशाम्बी,
कड़ी मशक्कत के बाद पानी टंकी के ऊपर चढ़ी महिला नीचे उतरी,पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने महिला को उतारा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में पानी की टंकी पर चढ़ कर डांस और ड्राम कर रही महिला को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतार लिया गया है,भरवारी चौकी के हेड कांस्टेबल ने महिला को समझा बुझा कर नीचे उतार लिया ।महिला मानसिक विक्षिप्त है और मिर्जापुर की बताई जा रही है।
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के पुलिस चौकी के बगल में स्थित पानी की टंकी पर एक महिला चढ़ गई थी और घंटो तक डांस और ड्रामा करती रही,यही नहीं महिला ऊपर से पत्थर और ईंट भी फेंक रही थी।काफी कोशिश करने पर भी महिला नही उतरी तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी,फायर ब्रिगेड की टीम और भरवारी चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल अतुल उपाध्याय ने सूझबूझ से महिला को समझा बुझा कर नीचे उतार लिया।इस दौरान घंटो अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई थी,जिसे पुलिस टीम ने उतार लिए है,महिला मिर्जापुर की रहने वाली बताई जा रही है,महिला के परिजनों को जानकारी दे दी गई है,परिजनो के आते ही महिला को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।








