कौशाम्बी,
नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में हाईस्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को प्रबंधक ने साइकिल देकर किया पुरस्कृत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में हाईस्कूल परीक्षा 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को कालेज के प्रबंधक रवि नारायण तिवारी एवं प्रधानाचार्य कलीम अहमद ने साइकिल देकर पुरस्कृत किया और सम्मानित किया।
प्रबंधक और प्रिंसिपल द्वारा हाई स्कूल परीक्षा 2023 में कालेज में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र राज शुक्ला को पुरस्कार में साइकिल देकर सम्मानित किया गया साइकिल पाकर छात्र ने अपने प्रबंधक और प्रिंसिपल का आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर कुमार तिवारी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में अरुण कुमार द्विवेदी, भारत लाल शर्मा, माया तिवारी, पंकज कुमार ,संतोष सिंह यादव ,राजेश अस्थाना ,करुणेश कुमार तिवारी, स्वतंत्र श्रीवास्तव, संजय कुमार चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।