दोस्तो संग गंगा नहाने गया किशोर गंगा में डूबा,पुलिस और गोताखोर कर रहे तलाश

कौशाम्बी,

दोस्तो संग गंगा नहाने गया किशोर गंगा में डूबा,पुलिस और गोताखोर कर रहे तलाश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दोस्तो के साथ गंगा नहाने गया किशोर अचानक गहरे पानी में चला गया,दोस्तो के शोर मचाने पर पर गंगा में कूदकर स्थानीय लोगो ने खोजा लेकिन वह नही मिला,इसकी सूचना संदीपन घाट थाना पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोर किशोर को खोजने में जुटे हुए है।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गांग घाट का है जहा शुक्रवार को दोस्तो के साथ अंकित पुत्र विनोद 18 वर्ष निवासी ग्राम बलिहावां गंगा नहाने आया हुआ था, जो नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया, किशोर के डूब जाने से घाट पर शोर होने लगा, जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को जाल डलवाकर खोजने का प्रयास किया लेकिन अभी तक वह बरामद नहीं हो सका।

वही घटना की सूचना जैसे ही परिजनो को मिली वह भी रोते बिलखते गंगा घाट पर पहुंच गए,परिजनो के गंगा घाट पर पहुंचने पर कोहराम मचा हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor