कौशाम्बी,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला जेल में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन,284 बंदियों की हुई जांच,
यूपी के कौशाम्बी जनपद न्यायाधीश बृजेश कुमार मिश्र के निर्देशन एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला जेल कौशाम्बी में सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से 02 दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 284 बंदियों तथा जेल कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण कर चश्मा व दवाओं का वितरण किया गया। गंभीर नेत्र रोग से ग्रसित बंदियों को उच्चतर चिकित्सा केन्द्रों के लिए भेजा गया।
इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेश चन्द्र गुप्ता, जेल अधीक्षक भूपेश सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता उपेन्द्रनाथ शुक्ल उपस्थित रहें।








