प्रयागराज,
गंगा नहाने गया 15 वर्षीय किशोर गंगा में डूबा, तलाश जारी,
यूपी के प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर गंगा घाट में पूरामुफ्ती का 15 वर्षीय किशोर गंगा नहाने के दौरान पानी के बहाव में बह गया और डूब गया, किशोर के डूबने एक सूचना पर पूरामुफ्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की,लेकिन किशोर बरामद नही हो सका।