कौशाम्बी,
मुजफ्फरनगर के युवक की कार मांग कर ले गया युवक हुआ फरार,पुलिस ने दर्ज किया मामला,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मुजफ्फरनगर के युवक की स्विफ्ट डिजायर कार एक ट्रक चलाने वाला युवक किसी काम के लिए मांगकर ले गया और फरार हो गया,काफी देर बाद तक जब युवक नही आया तो युवक ने इसकी शिकायत कोखराज थाना में की,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और युवक की तलाश शुरू कर दी।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा मुजफ्फरनगर निवासी विपिन कुमार पुत्र बलजोर सिंह ने कोखराज थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह प्रयागराज अपने गांव घूमने जा रहा था और तभी अचानक फारुख अंसारी का फोन आ गया,फारुख का फोन कई बार आया तो उसने उसे बात की,फारुख अंसारी उसके गांव की तरफ ट्रक चलाता था,और धुलाई सेंटर में अक्सर आता था जिसे उसकी पहचान थी लेकिन वह उसका पता नही जनता था,फोन पर बात हुई तो उसने उससे उसकी स्विफ्ट डिजायर कार DL1CAG 3856 किसी काम के लिए मांग लो,जिसे उसने फारुख को दे दिया और जब काफी देर तक वह नही आया तो उसने फारुख को फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा है।
जिसके बाद विपिन कुमार ने कोखराज थाना पुलिस को इस आशय की शिकायत की है कि फारुख अंसारी उसकी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर फरार हो गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है