कौशाम्बी,
भरवारी में सड़क के किनारे तड़प रही है बीमार गाय का पशु चिकित्सा अधिकारी ने कराया इलाज,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में एक गाय बीमार पड़ी हुई थी और किसी ने भी उस गाय की मदद नहीं जिससे उसकी मौत हो सकती थी,लेकिन एक युवक ने इसकी सूचना मीडिया को दी,मीडिया की सूचना पर पशु चिकित्सालय भरवारी के पशु चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार ने एक कर्मचारी को भेजा और गाय का इलाज कराया।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नबर 16 का है जहा टीटीहिरिया पर एक गाय बीमार तड़प रही थी,जिसकी सूचना एक युवक ने मीडिया को दी,मीडिया द्वारा पशु चिकित्सालय भरवारी को इसकी जानकारी दी गई,जानकारी के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी भरवारी प्रदीप कुमार ने अपने एक कर्मचारी को मौके पर भेजा और गाय का इलाज कराया,गाय के इलाज कराने से स्थानीय लोगो ने पशु चिकित्सा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।