दिल्ली,
एक देश एक चुनाव की समिति का नोटीफ़िकेशन हुआ जारी,पूर्व राष्ट्रपति बनाए गए समिति के चेयरमैन,
भारत में एक देश एक चुनाव की समिति का नोटीफ़िकेशन जारी हो गया है,पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद समिति के चेयरमैन बनाए गए है,वही इस समिति में आठ सदस्य भी शामिल किया गए है।
समिति के गठन की रूपरेखा इस प्रकार है..
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद -अध्यक्ष
HM अमित शाह,
LOP अधीर रंजन चौधरी
GN आज़ाद
NK सिंह
सुभाष कश्यप
हरीश साल्वे
संजय कोठारी सदस्यक नामित किए गए है।