वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक और अवैध तमंचा के साथ युवक अरेस्ट

कौशाम्बी

एसपी अभिनंदन के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान पतौना पुल के पास एक शातिर बदमाश को तमंचा और चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टेंवा पुलिस चौकी इंचार्ज इंद्र कांत यादव,एसआई संजय सिंह परिहार चौकी इंचार्ज शमशाबाद मय हमराहियों पतौना पुल धर्मुआ पुर ईंट भट्ठे के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे।तभी एक संदिग्ध बाइक सवार युवक आता दिखा जो पुलिस को देखकर बाइक दूसरी ओर भगाने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए शातिर बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा मय कारतूस चोरी की हीरो स्प्लेन्डर प्लस बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार युवक बृजेश पुत्र अर्जुन पासी निवासी सुजातपुर बम्हरौली थाना कोखराज का रहने वाला है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor