कौशाम्बी,
तेज रफ्तार ट्रेन से गिरा युवक,गंभीर हालत में ट्रेन के गार्ड ने बैठाकर सिराथू उतारा,RPF ने अस्पताल में कराया भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर एक युवक ट्रेन नंबर 22432 (ऊधमपुर सूबेदारगंज एक्सप्रेस) से गिरकर गंभीर घायल हो गया। गुरुवार की दोपहर हुए हादसे के बाद ट्रेन के गार्ड ने तीन को रोककर घायल युवक को तीन में बैठाकर सिराथू रेलवे स्टेशन पर छोड़ा,जिसके बाद RPF के सिपाही ने घायल युवक और उसकी पत्नी को एंबुलेस से जिला अस्पताल पहुचाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत मे एसआरएन प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया।
प्रयागराज के हरदिहा निवासी मुकेश कुमार पंजाब के लुधियाना में रहकर किसी प्राइवेट फैक्ट्री मे नौकरी करता है। उसके साथ उसकी पत्नी रूबी देवी भी रहती है, दोनों बुधवार की शाम लुधियाना से प्रयागराज अपने घर आने के लिए ट्रेन नंबर 22432 (ऊधमपुर सूबेदारगंज) एक्सप्रेस मे टिकट लेकर सवार हुए,उन्हें दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ट्रेन से प्रयागराज के सूबेदारगंज उतरना था,पत्नी रूबी ने बताया कि ट्रेन फ़तेहपुर स्टेशन से आगे बढ़ी तो भीड़ के चलते उसके पति मुकेश को चक्कर आने लगा,वह ट्रेन की सीट से उठकर दरवाजे के पास खड़ा हो गए और इसी दौरान वह ट्रेन से रेल पटरियों के बीच गिर गए।
चीख पुकार कर ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका गया,ट्रेन रुकते रुकते करीब 1 किलोमीटर दूर आ गयी, ट्रेन के रुकने पर वह दौड़ कर पति के पास पहुची,मुकेश के सिर चेहरे व शरीर के अन्य हिस्से मे चोट लगी थी, खून से लथपथ वह तड़प रहे थे,ट्रेन के लोगों ने गार्ड के केबिन मे उन्हें लिटा कर किसी तरह सिराथू स्टेशन पर पहुंचाया गया, जिसके बाद घायल मुकेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जिला अस्पताल के डाक्टर विजय शंकर ने बताया कि RPF के जवान जयकरन यादव ट्रेन से गिरने से घायल मरीज को एंबुलेस के जरिये लेकर अस्पताल आए थे, मरीज को भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया गया,मरीज को गंभीर हेड इंजरी थी, जिससे उसके सिर खून निकाल रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद भी जब मरीज की हालत मे सुधार नहीं देखने को मिला और हालत नाजुक होता देख उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।