कौशाम्बी,
ख्वाब में आए मौलाना पिता ने दिए कब्र को सही करने के आदेश,बेटे ने खुदवाई कब्र,शव और कफन निकला सलामत,लगी भीड़,
यूपी के कौशाम्बी जिलें में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहा ख्वाब में आए मौलाना पिता के आदेश पर बड़े मौलाना की कब्र उनके परिजनों ने खोदी तो नजारा देखने लायक था, लगभग 20 वर्ष पूर्व मिट्टी में दफन किया गया शव और कफन सही सलामत उसी हाल में मिला जिस हाल में उन्हें दफन किया गया था। इसकी जानकारी होने पर जायरीनों की भीड़ जुट गई। हालांकि स्वजन ने शव को ससम्मान पुनः दफन कर दिया है।
मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र के दारानगर कस्बा के कटरा मोहल्ले का है जहा अंसार अहमद कादरी के पिता व बड़े मौलाना उनके ख्वाब में लगातार कई दिनों से आ रहे थे और कह रहे थे कि उनकी कब्र में पानी जा रहा है और मिट्टी खिसक रही है उसे ठीक करवा दो,बड़े मौलाना के आदेश पर उन्होंने क्षेत्र के अन्य मौलानाओं से जानकारी ली और उन्हे यह बात बताई।
मौलानाओं की इजाजत के बाद रीति-रिवाज से घर के बगल में ही सोमवार को कब्र खोदी गई तो शव के साथ दफन किया गया कफन और शव सही सलामत नजर आ रहा था।जिसके बाद जायरीनों की भारी भीड़ लग गई और लोग कुदरत के करिश्में और बड़े मौलाना के शव को देखने पहुंचने लगे।हालांकि साफ सफाई के बाद शव को पुनः दफन कर दिया गया है।








