कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने पूज्य पिता स्व० श्याम लाल मौर्य की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें दी विनम्र श्रद्धांजलि,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर कौशाम्बी आए हुए है,डिप्टी सीएम ने गुरुवार को जनपद के कार्यक्रमों में शामिल हुए और रात्रि में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वह सिराथू स्थित अपने आवास पर रात्रि में रुके।
डिप्टी सीएम के स्वर्गीय पूज्य पिता की आज पांचवी पुण्यतिथि है,जिसके लिए वह रात्रि में अपने घर पर अपनी माता जी के पास रुके और परिजनो से वार्ता की।शुक्रवार की सुबह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने पूज्य स्वर्गीय पिता के चित्र पर श्रद्धा भाव के साथ दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया एवं नमन आंखों से उन्हें याद कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने पैतृक आवास से लखनऊ के लिए निकलते समय डिप्टी सीएम ने अपनी मां का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और लखनऊ के लिए रवाना हो गए।