कौशाम्बी,
सावधान:CCTV कैमरो की निगहबानी में नगर पालिका भरवारी,आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए जा रहे CCTV कैमरे,
यूपी की योगी सरकार द्वारा अपराध रोकने और जनता की सुरक्षा के लिए आपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि चलाई जा रही है,जिसके तहत नगर के प्रमुख चौराहों को CCTV कैमरों से लैश किया जा रहा है,इन कैमरों के लगने से नगर में जहा अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी वही अपराध रोकने एवम अपराधियों को पहचानने में भी पुलिस को सहायता मिलेगी,इसी क्रम में नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए जा रहे है।
कौशाम्बी जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद भरवारी में प्रमुख चौराहों पर उच्च क्वालिटी के CCTV कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है,नगर के प्रमुख चौराहों पर लगाए जाने वाले कैमरों के लिए केबल बिछाई जा रही है,केबल बिछ जाने के बाद उच्च क्वालिटी के बड़े कैमरे लगाए जायेंगे,जिससे कि नगर में होने वाले अपराधो एवम अन्य अराजकतत्व की गतिविधियों पर पुलिस और प्रशासन नजर रख सकेगा
नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला और पुलिस प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में अभी एक दर्जन स्थानों पर CCTV कैमरे लगाए जा रहे है,अभी नगर के प्रमुख चौराहों पर कैमरे लगाए जा रहे है,अग्रिम निर्देश के बाद अन्य स्थानों को भी CCTV कैमरों से लैश कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इन सभी CCTV कैमरों के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा और यह सभी CCTV कैमरे आनलाइन रहेंगे,जिसकी जिला एवम पुलिस प्रशासन खुद से मानीटरिंग कर सकता है।








