कौशाम्बी,
क्या हुआ जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आने के समय रेलवे लाइन पकड़ कर बैठ गई महिला,लोगो ने दौड़कर बचाया,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बुजुर्ग महिला आत्महत्या करने की नीयत से वंदे भारत एक्सप्रेस आने से पहले रेलवे लाइन पकड़ कर बैठ गई,वहा मौजूद लोगो ने देखा तो दौड़कर महिला को पकड़ लिया और उसे रेलवे लाइन से बुला कर बाहर ले आए,जिससे उसकी जान बच गई,मामले की सूचना पर पहुंचे RPF के जवानों ने बुजुर्ग महिला को समझा बुझाकर उसके घर वापस भेज दिया।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रासिंग का है जहा थाना क्षेत्र के मौली गांव की एक बुजुर्ग महिला बीमारी से परेशान थी और इलाज नहीं करा पाने के चलते निराश हो गई थी और वह अचानक आई और थोड़ी दूर जाकर रेलवे लाइन को पकड़ कर बैठ गई,रेलवे क्रासिंग के पास के लोगो ने महिला को रेलवे लाइन पकड़कर बैठे देखा तो लोगो ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और उसे रेलवे लाइन से बाहर निकाल लाए और बैठाकर समझाया बुझाया।
बुजुर्ग महिला को रेलवे लाइन पर बैठकर आत्महत्या करने की सूचना पर RPF के जवान पहुंचे और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद बुजुर्ग महिला को समझकर बुझाकर घर वापस भेज दिया,तब लोगो ने राहत की सांस ली।