कौशाम्बी,
कौशाम्बी में पर्यटन के विकास के लिए कराई जा रही जमीनों ले रजिस्ट्री,कैम्प लगाकर कराई जाएगी रजिस्ट्री,
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा से आच्छादित कौशाम्बी पर्यटन स्थल को जनपद प्रयागराज मुख्यालय वाया-एयरपोर्ट से फोर लेन से जोड़ने सम्बन्धी मार्ग के संरेखण में पड़ने वाले तहसील चायल के राजस्व ग्राम-करोदा, फतेहपुर शहादपुर, मखऊपुर, पेरई, कोटिया, अमिरसा दहिया, जयन्तीपुर तरना, तरनी, बसुहार, सूरा फकीराबाद, बरई उर्फ सराय अकिल, घोसिया चित्तापुर एवं हर्रायपुर की भूमि को भू-स्वामियों से समझौते के आधार पर क्रय करते हुए महामहिम राज्यपाल उ०प्र० के पक्ष में विलेखों का पंजीयन/बैनामा कराया जा रहा है।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी/जिला निबन्धक डॉ0 विश्राम ने देते हुए बताया कि यह महत्वपूर्ण वृहद परियोजना मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यों में सम्मिलित है एवं मार्ग का निर्माण कार्य महाकुम्भ 2025 अर्थात दिसम्बर, 2024 तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है, जिसके दृष्टिगत विलेखों का पंजीयन/बैनामा का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराया जाना हैं। विलेखों का पंजीयन/वैनामा सम्बन्धित ग्रामों में कैम्प लगवाकर कराया जायेंगा।








