भरवारी में डेंगू का कहर,LIC के अधिकारी की मौत,कई लोग बुखार से बीमार

कौशाम्बी,

भरवारी में डेंगू का कहर,LIC के अधिकारी की मौत,कई लोग बुखार से बीमार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में इन दिनों बुखार से‌ मौत का सिलसिला लगातार जारी है, बुखार आने पर जानकारी के अभाव में पीड़ित व्यक्ति पहले तो मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपना बचाव का प्रयास करते है और सही न होने पर वह अस्पताल जाते है तो डाक्टर यही बोलता है कि आपको पहले टेस्ट करवा लेना चाहिए फिर दवा लेना चाहिए । इस जानकारी के आभाव में लोग जान गवां रहे है।

ऐसा ही मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है जहा एक एलआईसी अधिकारी बुखार का शिकार हुआ तो पहले उसने बाहर से दवा कि और जब सही नही हुआ तो प्रयागराज के अस्पताल में जांच करवायी तो डाक्टर ने डेंगू व चिकनगुनिया नामक बिमारी बताई गई,इन्हीं बीमारी की चपेट में आने से बीती रात उसकी मौत हो गयी।LIC अधिकारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।वही LIC भरवारी के अधिकारी और कर्मचारियों ने उनके घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 16 देहदानी डा. राजेन्द्र नगर निवासी राम लखन बौद्ध (55) पुत्र स्व. अंगन लाल बौद्ध भरवारी स्थित LIC आफिस में आर गवर्नमेंट असिस्टेंट के पद पर तैनात थे। इनकी पांच बेटी व दो बेटे है, दो बेटियों की शादी हो चुकी है ,बेटा पुणे में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी कर रहा है। परिजनों के अनुसार राम लखन बौद्ध को बीते सप्ताह भर से बुखार आ रहा था। इस पर पहले तो उन्होंने दवा लेकर ठीक होने का प्रयास किया जब ठीक नही हुए तो प्रयागराज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने जांच कराई तो जांच में डेंगू व चिकनगुनिया नामक बीमारी डाक्टरों ने बताया।इसके बाद वह दवा आदि लेकर प्रयागराज से वापस भरवारी आ गये थे।

बीती देर रात अचानक तबियत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गयी। LIC अधिकारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी प्रभावती देवी सहित बेटी गीता ,रीता, सुनीता स्वाती, खुशी व बेटे मोहित व प्रिंस का रो-रोकर बुरा हाल है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor