कौशाम्बी,
प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर पासर पास करा रहे ओवरलोड बालू की ट्रक,दिन भर दौड़ती है तिरपाल से ढकी हुई बालू की ट्रक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला और पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर पासर दिन भर ओवरलोड बालू की ट्रक पास कराते है,दिन भर सड़को पर तिरपाल से ढकी हुई बालू की ट्रक दौड़ती दिखाई पड़ती है लेकिन प्रशासन की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है जिसके चलते यह बालू के ओवरलोड ट्रक उन्हे दिखाई नही पड़ते है।
कौशाम्बी जिले में बालू माफियों के हौशले बुलंद है, दिन के उजाले में खुलेआम ओवरलोड तिरपाल से ढकी बालू की ओवरलोड गाड़ियां सड़को पर दौड़ रही है,बताया जा रहा है की सैनी इलाके में तिरपाल से ढकी ओवरलोड बालू लदी ट्रको को पीयूष नाम का कोई पासर पास कराने का ठेका लिया हुआ है और दिनभर बालू की ओवरलोड गाड़ियों को अपनी हनक पर पास कराता है।
वही जिला और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से पासर पीयूष की ओवरलोड बालू की गाडियों को कोई भी टच नही करता है और बालू की यह ओवरलोड गाड़िया दिन भर सड़को पर फर्राटा भरती हुई दिखाई पड़ती है।इसके बावजूद कोई इन पर कार्यबाई करने की हिम्मत नही कर पा रहा है।
रविवार की सुबह खनन अधिकारी ने कड़ा धाम थाना क्षेत्र के देवीगंज में चेकिंग के दौरान ओवरलोड बालू के एक ट्रक को रोका तो चौंकान वाला मामला सामने आया ,ओवरलोड बालू की ट्रक के चालक ने अधिकारी को कोई भी कागज नही दिखा सका,जिसके बाद खनन अधिकारी ने ओवरलोड बालू के ट्रक को थाना पर खड़ाकर सीज करा दिया है ,अधिकारी को मौके पर ड्राइवर के पास से ना रमन्ना ना कोई गाड़ी का कागज मिला जिसके बाद उन्हे ट्रक को कड़ा धाम थाना पर खड़ा करा दिया है और कार्यवाई शुर कर दी है।