प्रयागराज,
हाईकोर्ट इलाहाबाद के न्यायापूर्ति एसपी केसरवानी का कलकत्ता हाईकोर्ट हुआ ट्रांसफर,आयोजित हुआ विदाई समारोह,
यूपी के प्रयागराज में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में सोमवार को न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी का विदाई समारोह हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसका संचालन महासचिव नितिन शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव नितिन शर्मा सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। संयुक्त सचिव पुस्तकालय अजय सिंह ने न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी का संक्षिप्त परिचय कराया गया।
संयुक्त सचिव प्रेस अमरेन्दु सिंह ने मुख्य अतिथि व उपस्थित सभी सम्मानित अधिवक्तागण का स्वागत किया।
इस अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन कहा कि न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी जी, चाहे वह न्याय कक्ष में हों या न्याय कक्ष के बाहर हो, जिस आत्मीयता के साथ सम्मानित अधिवक्ताओं का सकारात्मक सहयोग करते रहे, यह सम्पूर्ण हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए अविस्मरणीय रहेगा, जिस प्रकार आपकी लोकप्रियता उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रही, इससे कहीं ज्यादा कलकत्ता उच्च न्यायालय में आपकी लोकप्रिय हों, मैं यही ईश्वर से कामना करता हूॅ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय बहुत ही सरल व सहज स्वभाव के न्यायमूर्ति हैं। हमें खुशी है कि वह इलाहाबाद उच्च न्यायालय से कलकत्ता उच्च न्यायालय में पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं। हमें आशा है कि जिस प्रकार उन्होंने इस उच्च न्यायालय में अधिवक्ताओं को स्नेह व प्रेम दिया है, ठीक उसी प्रकार से कलकत्ता उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के साथ भी प्रेम व सौहार्द का परिचय देते हुए अपने पद का निवर्हन करेगें।
महासचिव नितिन शर्मा ने कहा अपने वक्तव्य में कहा कि हमें आपसे एक शिक्षक की भॉति बहुत कुछ सीखने को मिला है और आपका मार्गदर्शन भी मिला है।उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह रही है कि उनके सरल स्वभाव के कारण उनके न्याय कक्ष में कनिष्ठ अधिवक्ताओं को भी अपने मुकदमों की पैरवी करने में घबराहट नही होती थी।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके लिए हम हाईकोर्ट बार एसोसिएशन तथा लाइब्रेरी हाल में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी अधिवक्ता है जो आज भी हैं और कल भी रहेगें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूॅ कि मैं सदैव आपके साथ रहूॅगा। सत्यनिष्ठा, कर्मठता और परिश्रम यह ऐसे मूलमंत्र हैं जिनको मैंने अपने जीवन में अपनाया है और आप सभी से अपेक्षा करता हूॅ कि आप भी इनको अपनाते हुए उच्च न्यायालय को एक नई गरिमा प्रदान करेगें। यदि आप इस पथ पर चलते हैं तो निःसंदेह उपलब्धियॉ आपके कदम चूमेगीं।
उन्होंने पुनः सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी सदैव स्वस्थ व प्रसन्न रहें। आगामी दीपावली पर हार्दिक बधाई देता हूॅ। आप एवं आपका परिवार सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य में वृद्धि करें। यदि न्यायिक कार्य के सम्पादन के दौरान किसी अधिवक्ता को कोई ठेस पहुॅची हो तो वह केवल न्यायिक कार्य के सम्पादन के दौरान ही रहा।
कार्यक्रम के अंत में बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रशासन सर्वेश कुमार दुबे द्वारा मुख्य अतिथि व उपस्थित सभी सम्मानित अधिवक्तागण का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
उक्त अवसर पर अमित के0 श्रीवास्तव (अमित कुमार), वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र (अजय जय हिन्द), अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन (उपाध्यक्षगण), सर्वेश कुमार दुबे (संयुक्त सचिव, प्रशासन), अजय सिंह (संयुक्त सचिव लाइब्रेरी), अमरेन्दु सिंह, (संयुक्त सचिव प्रेस), अंजना चतुर्वेदी (संयुक्त सचिव, महिला), आशीष कुमार मिश्र (कोषाध्यक्ष), प्रीति द्विवेदी, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा (ओ.पी. विश्वकर्मा), अरविन्द कुमार सिंह, अरूण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र (नगरहा), सुधीर कुमार केसरवानी (एस0के0 केसरवानी), साइमा सहेर, अनिरूद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव एवं अनिल प्रताप सिंह (कार्यकारिणी सदस्यगण) सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।