कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में आयोजित हुआ रन फॉर यूनिटी,स्कूली बच्चो ने लगाई एकता की दौड़,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत एकता की दौड़ लगाई।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्कूल के कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों ने इस एकता की दौड़ में प्रतिभाग किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर ललित चौरसिया ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।स्कूली बच्चो की यह एकता की दौड़ स्कूल से प्रारंभ होकर भरवारी रेलवे फाटक तक पहुंची और बस अड्डा होते हुए पुनः वापस स्कूल पहुंची। इस एकता दौड़ के बाद सभी बच्चों ने स्कूल में राष्ट्रीय शपथ भी लिया।
स्कूल की प्रबंधिका ज्योति केसरवानी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा बच्चो को दी।इस दौरान स्कूल के शिक्षक प्रेम, तन्वी, धर्मराज, बंशधारी, वेद, प्रकाश, विवेक, आनंदिता, इति, पुष्पा, अर्चना, रेणु, पायल,राम प्रसाद सचिन,दीक्षा, आदि ने भी इस दौड़ में बच्चो के साथ प्रतिभाग किया ।