कौशाम्बी,
JCB चालक पर भट्ठे पर ले जाकर किशोरी से रेप का आरोप, पुलिस को बेहोशी की हालत में मिली किशोरी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के पास JCB चला रहे युवक पर किशोरी के साथ रेप की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है,किशोरी रात में गायब हो गई थी ,जिसे परिजन खोज रहे थे,सुबह भट्ठे पर बेहोशी की हालत में किशोरी के मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को बरामद किया और परिजनो को सूचना देकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा,परिजनो की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सहीदाबाद (नारा) की है जहा की महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी 15 वर्षीय नातिन को घर के बाहर JCB चला रहा युवक मनोज रैदास रात में उठा ले गया और उसके साथ रेप किया,रात भर वह लोग किशोरी को खोजते रहे लेकिन वह नही मिली।
सुबह पुलिस ने सूचना दी कि उनकी नातिन भट्ठे पर बेहोशी की हालत में मिली है,जिसके बाद वह वहा पहुंचे।बुजुर्ग महिला ने पुलिस को नामजद शिकायत देकर आरोपी के विरुद्ध कर्यावाइ की मांग की है।शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।