कौशाम्बी,
कौशाम्बी के बिजली उपभोक्ताओं से डीएम ने की अपील, OTS योजना में जमा करे अपना बकाया बिल,उठाए लाभ,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि शासन द्वारा बिजली बिल के बकाया भुगतान के लिए एकमुश्त समाधान योजना OTS शुरू की है,यह योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक तीन चरणों में लागू की गई है, योजना का पहला चरण 8 नवंबर से 30 नवंबर, दूसरा चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा।उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओं को एक सबसे अधिक लाभ मिलेगा।उसके बाद वाले उपभोक्ताओं को भी फायदा मिलेगा लेकिन उसका लाभ प्रतिशत कम होगा।
उन्होंने बताया कि जैसे 01 किलोवाट तक भार वाले उपभोक्ता को प्रथम एवं द्वितीय चरण में पूर्ण भुगतान पर सर चार्ज राशि में 100% की छूट मिलेगी, वहीं तीसरे चरण में 80 परसेंट की छूट मिलेगी, इसी तरह प्रथम व द्वितीय चरण में 12 किस्तों में भुगतान पर सरचार्ज में 90% और तृतीय चरण में 70% की छूट मिलेगी, एक किलो वाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को एक मुश्त भुगतान के साथ में भुगतान के दो विकल्प दिए गए हैं ,30 नवंबर तक बकाए का पूर्ण भुगतान पर सर चार्ज में 90% की छूट तीन किस्तों में भुगतान पर 80% की छूट और छह किस्तों में भुगतान पर 70% की छूट मिलेगी।
इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों का जवाब देते हुए बताया की जिन उपभोक्ताओं पर आरसी एवम विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज है। वह भी इस योजना में लाभ ले सकते हैं, विद्युत चोरी के मुकदमा दर्ज वाले उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत पंजीयन राशि जमा करने पर उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
डीएम सुजीत कुमार ने कौशाम्बी के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराए और सरकार द्वारा लागू योजना OTS का लाभ उठाए।