कौशाम्बी,
तीन मंजिला मकान में लगी आग,आग से सो रहे व्यक्ति की जलकर हुई मौत,कार, बुलेट व एक स्कूटी जलकर खाक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तीन मंजिला मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई,आग से मकान के अंदर सो रहे युवक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि बरामदे में खड़ी कार, बुलेट व एक स्कूटी जलकर खाक हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बंबुरा में एक तीन मंजिला मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई,आग लगने की सूचना पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान के अंदर सो रहे शिव प्रसाद की जलकर दर्दनाक मौत हो गई,वही बरामदे में खड़ी एक कार,एक बुलेट और स्कूटी भी जलकर खाक हो गई,आग मकान के दो मंजिल तक पहुंच पाई थी और आग पर काबू पा लिया गया,लेकिन तब तक बहुत अधिक नुकसान हो चुका था।
एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक तीन मंजिल के मकान में आग लगने की घटना हुई है,आग से जलकर एक युवक की मौत भी हो गई है जबकि एक कार,बुलेट और स्कूटी भी जल गई है,मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाई की जायेगी।