कौशाम्बी
समर्थ किसान पार्टी ने सिराथू तहसील क्षेत्र के नारा, उदहिन क्षेत्र में किसानों के गेहूं बिक्री की समस्या के समाधान हेतु सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी के साथ क्षेत्र के कई किसानों ने इस संबंध में ग्राम कलुआपुर में एक बैठक की। बैठक में मौजूद रहे सभी लोगों ने जिला प्रशासन एवं विपणन विभाग से मांग किया कि क्षेत्रीय किसानों के हित में जल्द ही इस क्षेत्र में एक गेहूं क्रय केंद्र खोला जाए ताकि क्षेत्रीय किसानों को गेहूं बिक्री करने का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि इस क्षेत्र में क्रय केंद्र न होने के कारण किसानों को अपनी उपज बेचने में काफी दिक्कत होती है। इसका फायदा तमाम व्यापारी उठाते हैं और औने पौने दाम पर किसानों से गेहूं की खरीद कर रातों रात मालामाल हो जाते हैं। आगे कहा कि अगर नारा या उदहिन के आसपास सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खुल जाए तो निश्चित ही किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और दिक्कत भी नहीं होगी।
इस अवसर पर अजय सोनी ने बताया कि इस सम्बन्ध में पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन एवं विपणन विभाग के अधिकारियों से मांग की गई है लेकिन आज तक कोई समुचित कार्यवाही नहीं हुई। आगे कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र न खोला गया सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ के साथ जिला मुख्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ ज्ञानचंद्र, राममिलन पटेल, दीनानाथ, जुम्मन अली, विमला देवी, राम दुलारी समेत कई लोग मौजूद रहे।