कौशाम्बी
बदमाशो ने अधेड़ रोजगार सेवक की धारदार हथियार से की हत्या, चेहरे पर गंभीर चोट के निशान,केले के खेत में मिला खून से लथपथ शव,नलकूप से पानी लगाने के लिए गया था अधेड़,शव के पास ही खड़ी मिली बाइक,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पिपरी थाना क्षेत्र के बारहवा का मामला।