डीएम ने अवैध खनन/अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने अवैध खनन/अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार मे खनन से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की।बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम,सीओ एवं खनन अधिकारी को अवैध खनन/अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

इसके साथ ही उन्होंने खनन पट्टों का नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि फर्जी नम्बर प्लेट/अस्पष्ट रूप से गाड़ी का नम्बर अंकित पाये जाने पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor