कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन,विजेता खिलाड़ियों एवम उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में पिछले तीन दिनों से चल रहे एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शनिवार को समापन हो गया,इस स्पोर्ट्स मीट के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में जीत हासिल किए हुए सभी खिलाड़ियों एवम उनके अभिभावको को भी सम्मानित किया गया।
मिडल क्लास बच्चो के कबड्डी प्रतियोगिता में रेड हाउस ने ग्रीन हाउस को हराकर जीत हासिल की वही, वॉलीबॉल के सीनियर कैटेगरी में ग्रीन हाउस ने ब्लू हाउस को हरा कर जीत दर्ज की।बच्चों के कुछ माता-पिता ने कबड्डी रेस में प्रतिभागीता दर्ज कराई और जीत हासिल की। माता-पिता की अलग अलग कबड्डी एवं 100 मीटर रेस की प्रतियोगिता रखी गई थी।
इस एनुअल स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह का शुभारंभ उन हस्तियों ने की जो विगत तीन वर्ष से जिले के टॉपर रहे है। रचित कुशवाहा, अदिति पांडे, और यशि पांडे ने विगत वर्षो में सीबीएसई में जिला टॉप कर नंदी वाणी पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर ललित चौरसिया ने इन बच्चों को मुख्य अतिथि बनाकर एक नई प्रथा का प्रारंभ किया। उनकी नई सोच और नए नए इनोवेशन का फल है कि विद्यालय नित प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य एवं जिला प्रभारी अवधेश गुप्ता उपस्थित हुए, जिन्हे पुष्प गुच्छ देकर विद्यालय की प्रबंधिका ज्योति गुप्ता ने सम्मानित किया। इन सभी अतिथियों ने बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस दौरान बच्चो के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया माता-पिता अपने बच्चों के रिजल्ट से इतने प्रभावित हुए कि उनमें से कुछ लोगों की आंखें नम हो गई।अभिभावकों ने कहा कि नंदी वाणी पब्लिक स्कूल एक ऐसा विद्यालय है जो बच्चों में सर्वांगीण विकास करता है जिसे हमने आज फ़िर महसूस किया।