कौशाम्बी,
कम्पोजिट विद्यालय परसरा में कमरे का ताला और आलमारी तोड़कर चोरी,गैस सिलेंडर, राशन सहित सामान उठा ले गए चोर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ठंड के चलते चोर भी सक्रिय हो गए है, चोर बीती रात नगर पालिका भरवारी के कम्पोजिट विद्यालय परसरा में स्कूल का ताला काटकर स्कूल में रखा मिड डे मील का राशन सहित तमाम सामान सहित हजारों रुपए का सामान खंगाल ले गए।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा कंपोजिट विद्यालय की है जहा मंगलवार की सुबह विद्यालय खुलने पर रसोइया को चोरी की जानकारी हुई तो रसोइया ने फोन करके विद्यालय के हेडमास्टर रविन्द्र मिश्रा को चोरी की घटना की जानकारी दी।
विद्यालय में चोरी की जानकारी होने पर हेडमास्टर ने पुलिस चौकी भरवारी को घटना की सूचना दी, उन्होंने पुलिस को बताया कि स्कूल में रखा आठ बोरी राशन, दो गैस सिलेंडर, बर्तन, स्पीकर एवम डेक सहित हजारों रूपयो के सामान चोरी हो गया है। विद्यालय में चोरी की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।