कौशाम्बी,
वृद्ध की लाठियों से पीट पीट कर हत्या करने वाले 4 अभियुक्तों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा,15- 15 हजार का लगाया अर्थदंड,
यूपी के कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में वृद्ध की लाठियों से पीट पीट कर हत्या करने वाले 4 अभियुक्तों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है,वही सभी अभियुक्तों पर कोर्ट ने 15- 15 हजार का अर्थदंड भी लगाया है।
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरुवा में विपिन पटेल के वृद्ध पिता की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी,जिस पर पुलिस ने मुकदमा लिखा और अभियुक्तों ज्ञान सिंह, मान सिंह,फूल सिंह एवम उदयराज सिंह पुत्रगण रामेश्वर निवासी बरुवा थाना पश्चिम शरीरा को आरोपी बनाया और जेल भेज दिया था।
पुलिस ने पैरवी करते हुए सभी चारो अभियुक्तों को ADJ सप्तम कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा दिलवाई,वही कोर्ट ने सभी पर 15- 15 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।








