जिला पंचायत कौशाम्बी में बैठक संपन्न,विकास कार्य योजना के संबंध में की गई वार्ता

कौशाम्बी,

जिला पंचायत कौशाम्बी में बैठक संपन्न,विकास कार्य योजना के संबंध में की गई वार्ता,

यूपी के कौशाम्बी जिला पंचायत कल्पना सोनकर की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक रत्नावली सभागार में आहूत की गई। बैठक में सांसद विनोद सोनकर, ब्लॉक प्रमुख एवं सदस्य, जिला पंचायत द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में सदस्यों द्वारा गत बैठक की कार्यवाही को अनुमोदित किया गया,बैठक में मुख्य रूप से राज्य/पंद्रहवा वित्त कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2024-25 जिला पंचायत कौशाम्बी के वार्षिक बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 रू0-288554040 पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 रू0-683883300 एवं कर निर्धारण सूची 2023-24 के अतिरिक्त अन्य प्रस्तावों पर चर्चा के उपरान्त सहमति प्रदान की गई।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी द्वारा कनैली-भखन्दा मार्ग का प्रकरण उठाये जाने पर  सांसद ने बताया कि वे कनैली-भखन्दा मार्ग से सदस्य जिला पंचायत विनय पटेल के घर गये थे तथा विनय पटेल से कहा कि सड़क खराब है, आप लोग कैसे आते-जाते हैं, जिस पर उनके द्वारा सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता करने पर बताया गया कि सड़क पीएमजीएसवाई से बननी है,लेकिन जिस तरह से सड़क पर वाहनों का आवागमन है, इस्टीमेट उस हिसाब से सही नहीं था। उनके द्वारा सीईओ, पीएमजीएसवाई से वार्ता करने पर बताया गया कि कानपुर आईआईटी की टीम से सड़क की जॉच करायी गई थी, टीम द्वारा सड़क की स्ट्रेन्थ बढ़ाने का रिपोर्ट दिया गया है, इसी रिपोर्ट के आधार पर जनवरी माह में ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेंगा, इस सम्बन्ध में सांसद ने आज पुनः सीईओ,पीएमजीएसवाई से दूरभाष पर वार्ता की, जिस पर सीईओ द्वारा बताया गया कि इसी माह कार्य प्रारम्भ हो जायेंगा।

बैठक में सदस्य जिला पंचायत तूफान सिंह यादव,  मुन्सब अली, सोनी चौधरी, किरन सिंह एवं यासिर मन्जूर सहित आदि सदस्य तथा अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor