शिवनंदन साहू के असमायिक निधन पर आयोजित हुई शोक सभा

कौशाम्बी

जिला सूचना कार्यालय में मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाददाता समिति की ओर से मृतक पत्रकार साथी शिवनंदन साहू निवासी दारानगर के आकस्मिक निधन को लेकर पत्रकारों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष रामबदन भार्गव, उपाध्यक्ष सुनील पाण्डेय,अशोक केसरवानी, सच्चिदानंद मिश्र, ओमप्रकाश केसरी, कृष्णमणि मिश्र, शमशाद अली ,निरंजन चौधरी, राम प्रसाद गुप्ता, सोनेलाल, अनुराग शुक्ला, अरविन्द राणा ,जिया रिजवी, शिव शंकर त्रिपाठी ,सत्य प्रकाश गुप्ता, मनोज सिंह ,अली मुक्तेदा साथ ही जिला सूचना कार्यालय के कर्मचारियों ने पत्रकारों के साथ शोक व्यक्त किया। जिसमें विनोद कुमार पाल विनय कुमार अनीता अमित कुमार मौर्य वहीं पूर्व जिला सूचना अधिकारी रहे जेएन यादव यादव ने भी दूरभाष के जरिए शोक संवेदना प्रकट किया ।वर्तमान जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि शिवनंदन साहू की मृत्यु से पत्रकारिता जगत में बहुत बड़ी क्षति हुई है। जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता पत्रकारों से अपील किया कि मास्क पहनकर ही बाहर निकले व सेनीटाइजर का इस्तेमाल करते रहें सुरक्षा ही सबसे बड़ी अपनी जिम्मेदारी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor