कौशाम्बी,
कौशाम्बी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदार हड़ताल पर,वेतन और अधिक कमीशन की कर रहे मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में हरियाणा,गुजरात सहित कई अन्य प्रदेशों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के वितरकों को मिल रही सुविधाओ की कौशाम्बी जिले के वितरक भी मांग कर रहे है,वेतन और अधिक कमीशन की मांग को लेकर जिले के सभी वितरक हड़ताल पर चले गए है,जिले के सभी वितरक 25 से 50 हजार वेतन और 200 रुपए कुंटल कमीशन की मांग को लेकर हड़ताल पर है।
कौशाम्बी जिले के सार्वजनिक वितरण प्रणाली वितरक संघ के संरक्षक लाखन सिंह राजपासी ने बताया कि हरियाणा,गुजरात जैसे कई प्रदेशों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के वितरकों को 200 से लेकर 250 रुपए प्रति कुंतल कमीशन और वेतन दिया जा है लकी उत्तर प्रदेश में वितरकों को मात्र 90 रुपए प्रति कुंतल ही कमीशन दिया जा रहा है ,यही नहीं डोर डिलीवरी का बावजूद सभी वितरकों को मजदूर को मजदूरी भी देनी पड़ती है और सभी वितरकों को निर्धारित मानक से कम तौल की बोरिया दी जाती है जिससे राशन का स्टॉक हमेशा का बना रहता है।
संघ के संरक्षक ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि अन्य प्रदेशों की तरह ही कौशाम्बी जिले के भी वितरकों को घटतौली न कर पूरा राशन देने,सभी वितरकों को 25 से 50 हजार रुपए प्रति महीने वेतन देने और 200 रुपए प्रति कुंतल कमीशन देने का आदेश करे,इतने कम कमीशन में उनका परिवार नही चल पाता है,अन्यथा जिले के लगभग 500 वितरक अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।