कौशाम्बी,
रेलवे के लिए समस्या बना शाम होते ही छाया हुआ घना कोहरा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शुक्रवार को शाम होते कोहरे की गहरी धुंध ने पूरे एरिया को छाप लिया,घने कोहरे के चलते जहा एक ओर आम जनजीवन प्रभावित हुआ है वही रेलवे को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कौशाम्बी में घना कोहरा छाने के चलते ट्रेन बिलकुल धीमी रफ्तार से रेंगते हुए चल रही है,वही कोहरे के चलते एक्सप्रेस ट्रेन भी कई कई घंटे लेट चल रही है।
भरवारी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के गुजरने के दौरान ट्रेन के लोको पायलट को बड़ी समस्या हो रही है,लोको पायलट को धीमी रफ्तार से ट्रेन को गुजारनी पड़ रही है।