कौशाम्बी,
अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवम गणतंत्र दिवस के मद्देनजर इंटेलिजेंस ने चलाया चेकिंग अभियान,
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस के अवसर के मद्देनजर कौशाम्बी इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन भरवारी,बस स्टेशन सैनी,रेलवे स्टेशन सिराथू सहित हाइवे पर स्थित होटल और ढाबों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान भरवारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों के बैग आदि को भी चेक किया गया,भरवारी रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली नई दिल्ली से गया जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन महाबोधी एक्सप्रेस के रुकने पर ट्रेन की बोगी में बैठे यात्रियों को भी चेक किया गया।इस दौरान किसी के पास कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नही मिली।
चेकिंग अभियान टीम में इंटेलिजेंस SSI सुशील पटेल,प्रदीप कुमार, शैलेंद्र कुमार,जे पी मिश्रा, रजा,भरवारी GRP,भरवारी RPF सहित तमाम लोग शामिल रहे।