कौशाम्बी,
भरवारी नगर पालिका अध्यक्ष ने ठंड से बचाव को 350 कर्मचारियों को बांटी गर्म वर्दी,वर्दी पाकर खिले कर्मचारियों के चेहरे,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में कड़ाके की ठंड और शीत लहर से कर्मचारियों के बचाव के लिए नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने समस्त स्वच्छता कर्मियों, वाहन चालकों, पम्प ऑपरेटरों सहित लगभग 350 कर्मचारियों को गर्म ट्रैक सूट व टोपी वितरित किया।
इस दौरान मौजूद कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका भरवारी क्षेत्र के समस्त वार्डों में हमारे सफाई कर्मचारी नियमित सफाई कर रहे है। ऐसे में सर्दियों से बचाव के लिए ये गर्म वर्दी सभी को दी जा रही है। सभी कर्मचारी मेहनत व लगन के साथ अपने अपने जोन क्षेत्रों की सफाई पर विशेष ध्यान दें।
इस दौरान लेखा लिपिक बब्लू गौतम, स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण राज यादव समेत नगर पालिका भरवारी के कई वार्डों के सभासद भी मौजूद रहे।