कौशाम्बी,
भरवारी का रेलवे क्रासिंग अभी नही बंद करने का डीएम ने दिया आश्वासन:धर्मराज मौर्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले का व्यस्तम भरवारी रेलवे क्रासिंग अभी 31 जनवरी से पूरी तरह से नहीं बंद किया जाएगा,भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने डीएम सुजीत कुमार से वार्ता करने के बाद यह बात कही है,जिसके बाद भरवारी के लोगो ने राहत की सांस ली है।
हावड़ा दिल्ली मेन लाइन पर पड़ने वाले भरवारी कस्बे की रेलवे क्रासिंग पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे विभाग लगातार सर्वे कर रहा है। सर्वे होने के बाद अंडर ग्राउंड पुल बनाने की रेलवे ने स्वीकृति दी थी, लेकिन स्थानीय राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते आज तक इस क्रासिंग पर पुल नही बन पाया है।
अंडर पास पुल बनेगा की नही, इस ऊहापोह के बीच रेलवे के अफसरों ने 25 जनवरी को चौकाने वाला फरमान जारी कर दिया कि 31 जनवरी 2024 से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर भरवारी रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रासिंग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए।रेलवे DRM का निर्देश जारी होते ही भरवारी में खलबली मच गई। स्थानीय लोंगों को जैसे ही पता चला तो उनके होश उड़ गए।
भरवारी के लोगों की इसी समस्या को लेकर रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्ष केसरवानी उर्फ गोलू व भाजपा के शोशल मीडिया प्रभारी शिवम केसरवानी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्म राज मौर्य को ज्ञापन सौंपते हुए भरवारी रेलवे फाटक पर ब्रिज बनाने की मांग के साथ-साथ भरवारी रेलवे फाटक को हमेशा के लिए न बंद करने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद जिलाध्यक्ष ने कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार एवम रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता की।
भाजपा जिलाध्यक्ष को डीएम सुजीत कुमार ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के रेलवे क्रासिंग को बंद नही किए जाने का आश्वासन करने का दिया है।
वही भरवारी की समस्या को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम रेलवे बोर्ड परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्याम सुंदर केसरवानी ने भी रेलवे के GM को पत्र लिखकर बीमा वैकल्पिक व्यवस्था के रेलवे क्रासिंग बंद नही करने का आग्रह किया है।








