कौशाम्बी,
वन प्रभाग के अन्तर्गत कार्यरत न्यूनतम वेतन कर्मचारियों को अब मिलेंगे 18 हजार,कर्मचारी एरियर के लिए करे आवेदन,
यूपी के कौशाम्बी वन प्रभाग के अन्तर्गत कार्यरत रहें न्यूनतम वेतन कार्मिकों को, जिन्हें पूर्व मे रू0 6050 या 7000 प्रतिमाह की दर से न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जा रहा था, उन्हें रू0 6050 या 7000 प्रतिमाह के स्थान पर रू0 18000 प्रतिमाह की दर से दिनांक 01 अप्रैल 2018 से एरियर भुगतान किया जाना है।
यह जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव ने देते हुए बताया कि वन प्रभाग के अन्तर्गत कार्यरत रहें ऐसे कोई न्यूनतम वेतन कार्मिक जो इस लाभ/क्लेम से वंचित रह गये हो, वे अपना प्रार्थना पत्र 30 दिवस के भीतर वन प्रभाग कार्यालय, मंझनपुर में उपलब्ध करायें, जिससे एरियर भुगतान की कार्यवाही की जा सकें। निर्धारित अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जायेंगा।








